Kondagaon: विश्रामपुरी टीआई, एसआई, एएसआई को पुलिस अधीक्षक ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

कोंडागांव। सेवानिवृत्त शिक्षक लच्छूराम नाग से मारपीट व चोरी के झूठे आरोप में फसाने के मामले में एक लाख रुपये वसूलने के आरोप में जाँच करने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने 25 अक्टूबर के देर शाम विश्रामपुरी थाना प्रभारी भापेंद्र साहू, एस आई शशिभूषण पटेल एवं ए एस आई कमल सिंह सोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
उक्त तीनों पुलिस कर्मियों के द्वारा किये गए कृत्य पर आदिवासी समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 24 अक्टूबर को विश्रामपुरी थाना के सामने उग्र प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क पर कई घंटों तक चक्का जाम कर दिया था। धरना देते हुए आदिवासी समाज के लोगो को एसडीओपी दीपक मिश्र ने जल्दी ही जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया था जिसके बाद ही प्रदर्शन और चक्का जाम समाप्त किया गया था। जांच में उक्त तीनों पुलिस कर्मियों के द्वारा जन साक्ष्यों के आधार पर घटना का होना घटित पाया गया है, जिसके बाद ही पुलिस अधीक्षक ने निलंबन आदेश जारी किया है।
Read more
http://sabkasandesh.com/archives/82159
http://sabkasandesh.com/archives/82138
http://sabkasandesh.com/archives/81704
http://sabkasandesh.com/archives/82055
http://sabkasandesh.com/archives/81944