विधायक ने केशकाल वनमंडल में किया ‘पौधा तुँहर द्वार‘ कार्यक्रम की शुरुआत, 25 जून से 31 जुलाई तक निःषुल्क पौधो का वितरण

June 26, 2020/सबका संदेश
कोण्डागांव। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेशभर में घर पहुंच निःशुल्क पौधा वितरण के लिए ‘पौधा तुंहर द्वार‘ योजना शुरू की गई है। इस क्रम में विगत् दिनांक 25 जून को कोण्डागांव जिले के वनमंडल केशकाल अंतर्गत विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण संतराम नेताम द्वारा घर पहुँच पौध वितरण सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर विधायक ने कहा कि आदिम संस्कृति की पहचान जंगलो से है परन्तु बढ़ते शहरीकरण में पौधो का सर्वाधिक दोहन हुआ है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम वृक्षारोपण द्वारा वृक्षो से प्राप्त संसाधनों का मूल्य चुकाते हुए प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उसके देखभाल का भी प्रण ले। शासन की मंशा है कि हम पुरातनकाल के समान वृक्षो का आदर एवं उनसे प्रेम करे। इस हेतु प्रत्येक घर में वृक्षारोपण तेजी से हो इसके लिए निःशुल्क पौधे इस योजना के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाये जायेंगे।
इस दौरान डीएफओ धमशील गणवीर ने बताया गया कि उत्तर वनमंडल केशकाल क्षेत्र में 1लाख तथा संपूर्ण जिले में पौधा वितरण का लक्ष्य 2लाख रखा गया है। इस योजनांतर्गत अमरुद, कटहल, बेर, आम, बादाम, काजू, मुनगा, गंगा इमली आदि प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं। साथ ही इन पौधो का वितरण अलग-अलग हाट-बाजारों में अलग-अलग दिनो में वितरण किए जाने हेतु योजना भी बनाई गई है जिसके तहत सोमवार को फरसगांव, मंगलवार को केशकाल, बुधवार को विश्रामपुरी, गुरुवार को बहीगांव-मुरवेण्ड, शुक्रवार को बड़ेडोंगर, शनिवार को धनोरा एवं रविवार को भूमका में वितरण किया जायेगा।
पौधे घर पर प्राप्त करने हेतु इच्छुक नागरिक फुलवती कोड़ोपी (मो.नं. 9131337586), अंकित निषाद (623227365) एवं श्रवण कुमार सलाम (9424277504) पर काॅल या वाट्सअप पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस योजना अंतर्गत प्रति व्यक्ति अधिकतम 5 पौधे दिए जायेंगे।