छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा सोमवार को मानव संसाधन विकास केन्द्र में 48वाँं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में के के द्विवेदी, उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य व सुरक्षा छग शासन, दुर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन श्री एस के खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक संकार्य कमलेन्दु दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों, विभागीय सुरक्षा अधिकारियों एवं प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक सुरक्षा व अग्निशमन सेवाएँ सुरेन्द्र सिंह ने स्वागत सम्बोधन किया। उन्होंने संयंत्र में जारी सुरक्षा गतिविधियों का प्रतिवेदन विस्तार से प्रस्तुत करते हुए सुरक्षा के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।

सुरक्षा घर से घर तक बनाए रखना तथा दिल के मंदिर में सुरक्षा के अखंड दीप जलाएं हम इस सुरक्षा संदेश के द्वारा के के तिवारी (मार्स-1) ने सुमधुर कविता पाठ किया।

Related Articles

Back to top button