भारतीय जनता कांकेर विधानसभा की डिजिटल जनसंवाद आज भाजपा कार्यलय कमल सदन में प्रमुख वक्ता लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी

कांकेर: भारतीय जनता कांकेर विधानसभा की डिजिटल जनसंवाद आज भाजपा कार्यलय कमल सदन में प्रमुख वक्ता लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा व जिला महामंत्री विजय कुमार मण्डावी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण कार्यक्रम प्रभारी राजीव लोचन सिंह ने दिया ।
डिजिटल जनसंवाद को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी ने कहा कि देश आज विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है एक तरफ जहां कोविड 19 संक्रमण से देश लड़ रहा है वही दूसरी तरफ देश की शूरवीर सेना चीन के साथ मुकाबला कर रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर समस्या से देश को बखूबी संभाला है । उन्होंने कहा कि अपने प्रथम कार्यकाल मे अनेक गरीब कल्याणकारी योजनाओं से देश के अंत्योदय परिवार को गरीबी से उबरने में सहायता की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग का ख्याल रखते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का पहला कार्यकाल तो शानदार रहा है और दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र के कई वादों को पूरा कर दिया है ।
श्री मण्डावी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की मजबूत सरकार के कारण ही आज चीन को सेना मुहतोड़ जवाब दे रही है वरना पहले के कांग्रेसी सरकारों ने चीन के सामने घुटने टेकते हुए भारत की कई किलोमीटर जमीन यू ही चीन के हाथों गंवा दी । मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही राम मंदिर, तीन तलाक, नागरिक संशोधन कानून जैसे वर्षो से लटके हुए मामलों को हल कर दिया है । कई अनुपयोगी कानूनों को खत्म किया गया है ।
प्रदेश सरकार की नाकामी के बारे में बोलते हुए भरत मटियारा ने कहा कि 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस हर क्षेत्र में विफल हो रही है । प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, रेत माफिया जिला पंचायत सदस्य को बांध कर पीट रहे है और खनिज विभाग सो रहा है ।
पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबो के हित मे बहुत काम किया है चाहे वो निशुल्क गैस कनेक्शन हो या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबो को पक्के मकान देने की बात हो । गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र की भाजपा सरकार मजदूर परिवारों को उनके घर के पास ही रोजगार देने जा रही है ।
जिला महामंत्री विजय कुमार मण्डावी ने कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए समय से देश मे लॉक डाउन नही किया होता तो देश में कोविड संक्रमण की स्थिति और खराब होती । केंद्र की भाजपा सरकार ने मजदूरों के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई और लगभग 52 लाख लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया । उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में गरीबो, किसानों व मजदूरों की मदद करने के लिये किसान सम्मान निधि के तहत तीन किस्तों में कुल 6000 रु किसानों को केंद्र सरकार ने दिया । मजदूरों के खाते में तीन माह तक 1000 रु व महिलाओं को जन धन खाते के माध्यम से तीन माह तक हर माह 500 रु दिए गए । उद्योगों को राहत देने के लिये 20 लाख करोड़ की राशि दी । मण्डावी ने कांग्रेसी सरकारों पर प्रहार करते हुए कहा की कांग्रेस के नेताओ ने कोरोना संकट में लोगो की मदद करने के बजाय अपनी राजनीतिक रोटी सकते रहे । प्रदेश के क्वाइरेन्टीन सेंटरों में लोग व्यवस्था की भेंट चढ़ गए । जब पूरे प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति थी तब कांग्रेस सरकार शराब दुकान खोलकर कोरोना महामारी को बढ़ाने का काम कर रही थी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे है । मात्र डेढ़ वर्षो में ही जनता प्रदेश सरकार से त्रस्त हो चुकी है । भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की विफलता को लेकर सड़को पर आंदोलन के लिये तैयार है ।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री शालिनी राजपूत ने किया वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प पत्र महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला नेताम ने पढ़ा ।
कार्यक्रम में इस डिजिटल जनसंवाद में तकनीकी सहयोग जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल, आई टी सेल के जिला संयोजक संयोजक देवेंद्र साहू, देवेंद्र भाऊ का रहा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामचरण कोर्राम, जय प्रकाश गेडाम, राजा देवनानी, अन्नपूर्णा ठाकुर, उषा ठाकुर, ईश्वर कावड़े सहित डिजिटल रूप में कार्यक्रम सह प्रभारी टेकेश्वर जैन, तारा ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी, नारायण पोटाई, यशवंत सुरोजिया, पंचू राम नायक, तिलक नाग, दिनेश नागदौने, मुकेश संचेती सहित कांकेर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।