छत्तीसगढ़
जिले के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत,
जांजगीर चाम्पा
जिले के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत,
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
उपचार के दौरान एम्स रायपुर में हुई मौत,
मालखरौदा क्षेत्र के किरारी गांव का रहने वाला है मृतक,
प्रवासी मजदूर 12 जून को पहुँचा था किरारी कवारेन्टीन सेंटर,
19 जून को सेम्पल की रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव,
उपचार के लिए 20 जून को भेजा गया था एम्स रायपुर,
सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने की पुष्टि,
लीवर भी डेमेज होने का बताया जा रहा कारण,
जिले में कोरोना से पहली मौत।