एल्युमिनियम कंपनी का काला धुंआ खतरनाक साबित हो सकता है : रोहित यादव
अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
अहिवारा – अहिवारा से कुम्हारी मार्ग पर स्थित एल्युमिनियम कंपनी से निकलने वाला काला धुंआ खतरनाक साबित हो सकता है, कंपनी के आसपास के गांव के साथ साथ अहिवारा नगर भी प्रभावित हो रहा है, चूंकि अहिवारा से कुछ ही दूरी पर कंपनी स्थित है हवा का रुख जब अहिवारा तरफ रहता है तो पूरा धुआं अहिवारा की तरफ आता है अहिवारा घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जनता काग्रेस के युवा प्रकोष्ठ द्वारा अब पर्यावरण को बचाने काला धुंआ पर रोक लगा सके इसके लिए शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने की तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ जनता काग्रेस जे के अध्यक्ष रोहित यादव ने बताया कि इस एल्युमिनियम कंपनी की चिमनी से निकलने वाला काला धुंआ से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है उन्होने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से किये जाने की बात कही। वही महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दुर्गा गजबे ने भी पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर गहरी चिंता जताई है ।