छत्तीसगढ़

नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड नं09 के लोंगो ने पट्टा का मांग को लेकर तहसीलदार को सौपा विज्ञापन..



जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला/चिल्फ़ी

बोड़ला: नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड नं09 के लोंगो ने पट्टा का मांग को लेकर तहसीलदार को सौपा विज्ञापन.
वार्ड क्रमांक 09 नगर पंचायत बोड़ला जिला कबीरधाम छ.ग. में हम लोग निवास करते हैं यह कि हम एक गरीब परिवार से है, और हमारे पूर्वज के द्वारा आज से 45 वर्ष पूर्व वार्ड क्रमांक 09 में शासकीय आबादी भूमि में काबिज होकर निवासरत थे। यह कि उक्त भूमि का किसी प्रकार का अधिकार पत्रक नहीं होने से हमे शासन की आवास और अन्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कि हमारा यथा स्थिति को ध्यान में रखते हुऐ हमारे निवास भूमि के अधिकार पट्टा (ऋण) प्रदान करने की महान कृपा करें और हमे शासन की जो भी नियम व शर्ते है, वह हमे विश्वास है इस प्रकार वार्ड नं09 के लोगो ने तहसीलदार बोड़ला विज्ञापन देकर मांग किया है जिसमें वार्ड नं 09 के बिसौहा तेली औऱ अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.

आवेदन

विज्ञापन एवं समाचार के लिए संपर्क करें
09111212085/09131305298

Related Articles

Back to top button