देश दुनिया

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की हालत में सुधार, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव | Delhi Health Minister Satyendra Jains condition improves in, coronavirus test report became negative | delhi-ncr – News in Hindi

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की हालत में सुधार, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

कुछ दिन पूर्व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें निमोनिया ने जकड़ लिया था जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी थी. उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई थी. आज उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डाक्टर्स ने राहत की सांस ली.

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज निगेटिव आई है जिसे लेकर डॉक्टर्स ने राहत की सांस ली है. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था. शुरूआत में उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ, लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आने लगी थी जिसके उन्हें वेंटीलेटर पर लिया गया था. कंडीशन क्रिटिकल होने पर सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी भी दी गयी थी. जिसके बाद उम्मीद की जताई जा रही थी कि जैन जल्द ही स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे. आज उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी आज प्लाज्मा थेरेपी को लेकर बेहद सकारात्मक बयान दिया था.

ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: सीएम केजरीवाल बोले- प्‍लाज्‍मा थेरेपी से आई Death Rate में कमी

आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है
कुछ दिन पूर्व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें निमोनिया ने जकड़ लिया था जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी थी और उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में स्थानांतरित किया गया था. जहां मैक्स अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. दरअसल जैन को तेज बुखार और सांस लेने में समस्या होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन फिर उनका आक्सीजन लेवल नीचे आ गया था. 16 जून को सत्येंद्र को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इस दौरान जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट एक बार निगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा जांच के दौरान उन्हें फिर से संक्रमित पाया गया था. फिलहाल प्लाज्मा थेरेपी के बाद स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जानकारी के मुताबिक़ उनकी हालत में सुधार हो रहा है. आज उन्हें मैक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.



First published: June 26, 2020, 5:59 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button