Uncategorized

अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्गो से स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्गो से स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

कवर्धा 26 जून 2020। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम नवा रायपुर एवं जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कबीरधाम द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्ग हेतु स्वरोजगार हेतु संभावित लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें तीनां वर्गो से बेरोजगार पुरूष एवं महिला वर्ग कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति विभाग में आगामी 10 जुलाई को कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री उत्तम ठाकुर ने बताया कि आवेदक, आवेदिका की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिये, उम्र सत्यापन हेतु बोर्ड परीक्षा आठव, दसवीं, बारहवी अंकसूची एवं परिचय पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड तथा बैंक पासबुक का फोटोकॉपी संलग्न करना होगा। आवेदक, आवेदिका को जाति संबंधी प्रमाण पत्र सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो प्रस्तुत करना होगा। आवेदक, आवेदिका को जिले का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो प्रस्तुत करना होगा। वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में एक लाख 20 हजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार से अधिक नहीं हो का प्रमाण पत्र सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो प्रस्तुत करना होगा। किसी भी बैंक में कोई कर्ज नही है का बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक, आवेदिका का चयन होने पर गॉरेंटर (जमानतदार) देना होगा। (किसी शासकीय, अर्द्धशासकीय कर्मचारी की जमानत या किसी कृषि भूमि स्वामी की चल, अचल संपत्ति की जमानत देनी होगी।) गुड्स कैरियर एवं पैसेंजर व्हीकल योजना के लिए वैद्य कामर्शियल लायसेंस प्रस्तुत करना होगा। ट्रेक्टर ट्रॉली व्यवसाय हेतु स्वयं के नाम से पांच एकड़ जमीन तथा वैद्य कामर्शियल लायसेंस होना आवश्यक है। जमानतदार के जमीन पर कोई अन्य हिस्सेदार हो तो उनका सहमति पत्र। अचल संपत्ति जमीन का सर्च रिपोट, मूल्यांकन रिपोर्ट बी-1 खसरा, ऋण पुस्तिका। किसी भी बैंक में बचत खाता खोलकर निर्धारित पोस्ट डेटेड चेक प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त अनुसार पात्रता रखने वाले आवेदक आवेदन पत्र में हाल ही का खीचा हुआ फोटो चस्पा कर अभिप्रमाणित कराते हुये इस कार्यालय को कार्यालयीन समय में जमा कर सकतें है।

Related Articles

Back to top button