छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कामकाजी महिला हॉस्टल हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

DURG:-25 जून 2020ध्भारत सरकारए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवार से दूर रहने वाले कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती आवास की उपलब्धता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुर्गध् भिलाई शहर में कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भवन के निर्माणध्विस्तार के लिए अनुदान सहायता बाबत् कामकाजी महिला हॉस्टल योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2020.21 में कामकाजी महिला हॉस्टल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

कामकाजी महिला हॉस्टल के नवीन दिशा.निर्देश के तहत केन्द्रांश 60 प्रतिशतए राज्यांश 15 प्रतिशत संस्था का अनुदान 25 प्रतिशत निर्धारित है तथा सचिवए महिला एवं बाल विकास विभाग की अध्यक्षता में गठित परियोजना स्वीकृति समिति द्वारा प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर आवश्यकताध्औचित्य के आधार पर निर्णय लिए जाएगे। कामकाजी महिला हॉस्टल योजना के नवीन दिशा.निर्देशों को अवलोकन एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन सहित पूर्ण प्रस्ताव के संबंध में जानकारी भारत सरकार की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही इच्छुक संस्थाएं दिनांक 10 जूलाई तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभागए पांच बिल्डिंग परिसर दुर्ग में कार्यालयीन समय तक आवेदन जमा किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button