छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोक अदालत के संबंध में कंपनियों की बैठक

DURG:-आज रामजीवन देवांगन कार्यवाहक जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा जिला कोर्ट के सभागार में सोशल डिस्टेसिंग को दृष्टिगत रखते हुए 11 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लोक अदालत के संबंध में बीमा कंपनियों एवं न्यायाधीशों की बैठक आयोजित की गई।

कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान रामजीवन देवांगन के द्वारा राज्य स्तरीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों को अधिक से अधिक चिन्हांकित करते हुए निराकरण किए जाने हेतु बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं न्यायाधीशों की बैठक आहूत की गई। बैठक में बैंक अधिकारियों को समझाईशा दी जाकर अपील की गई कि वे अपने अधिवक्ताओं से चर्चा कर एवं पक्षकारों एवं पक्षकारों के अधिवक्ताओं की सहमति लेकर आपस सुलह समझौता के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारों को लाभान्वित कर सकते है। प्रकरण को निराकरण की स्थिति में लाए जाने का पूर्ण प्रयास किए जाए तथा लोक अदालत की तिथि पर न्यायालय में यह सुनिश्चित किया जाए क अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। जो पक्षकार, अधिवक्ता, बीमा कंपनी के अधिकारी उपस्थित होगें वे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे तथा बिना मास्क पहने न्यायालय परिसर मे ंप्रवेश नहीं कर सकेगें। आज आयोजित की बैठक में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया।

Related Articles

Back to top button