दुर्ग निगम आयुक्त बर्मन ने ली स्वच्छता से जुडे सभी लोगों की बैठक कहा वार्डोँ में सुपरवाईजर पूरी जिम्मेदारी के साथ कराये कार्य बेगार लगाकर गाजर घांस की सफाई करायें
DURG:-निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, दरोगाओं और सभी सुपरवाईजरों को कड़ें निर्देश दिये । उन्होनें कहा किसी भी वार्ड के नाला और नालियों में कचरा ना दिखायी दे यह सुनिश्चित कर लेवें। 15 दिनों के बाद मेरे द्वारा वार्डो की सफाई और नाला, नालियों का निरीक्षण किया जावेगा। उन्होनें कहा जिनके द्वारा नालियों में कचरा डाला जाता है उनसे जुर्माना अवश्य लें। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेन सिंग मंडावी, राजेन्द सराटे, दरोगा, राजू सिंग, प्रताप सोनी, सुरेश भारती, रामलाल भट्ट सहित सभी 60 वार्डो के सफाई सुपरवाईजर उपस्थित थे ।
बैठक में आयुक्त ने सुपरवाईजरों को संबोधित करते हुये कहा निश्चित रुप से आप सभी ने बहुत अच्छा मेहनत किया है । वार्डो के नालियों में कचरा नहीं मिल रहा है और सड़क किनारे भी कचरा कम दिखायी दे रहा है । बारिश प्रारंभ हो गई है आप सभी ध्यान रखें किसी भी वार्ड के नालियों और नाला में कचरा दिखायी ना दें । जिनके द्वारा भी नालाए नालियों में कचरा डाला जाता है पता कर जुर्माना अवश्य लगायें। उन्होनें कहा नाला और नालियों की बेहतर सफाई के बाद उसमें निरंतर ड्रेसिंग का कार्य करते रहें तभी नाला और नाली साफ रहेगा । 15 दिनों के बाद मेरे द्वारा वार्डो का भ्रमण कर नाला और नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया जाएगा । लापरवाही पूर्व कार्य दिखायी देने पर संबंधित सुपरवाईजर और दरोगा व स्वच्छता निरीक्षक के उपर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होनें कहा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया, पीलिया जैसे जलजनित रोगों की संभावना रहती है। इसे देखते हुये सभी वार्डो की अच्छी सफाई कर वहॉ दवाईयों का छिड़काव कर क्षेत्र को साफ.सुथरा अवश्य करें । इस संबंध में वार्ड के पार्षदों को अवश्य अवगत करावें । उन्होंने कहा बरसात के मौसम में नालियों और सड़कों के किनारे.किनारे गाजर उग आता है इससे सफाई कार्य नहीं दिखायी देता अत: सभी सुपरवाईजर बेगार लगाकर अपने.अपने वार्डो में गाजर घांस को निकलवाने का कार्य अवश्य करायें। उन्होनें कहा शिकायत मिलने और कार्य के प्रति लापरवाही पाये जाने पर वेतन की कटौती के साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस कार्य को अभियान के रुप में लेकर कार्य करना है। उन्होनें कहा सभी वार्डो में सुलभ शौचालय निर्मित हैं सभी सुपरवाईजर प्रतिदिन शौचालयों की साफ.सफाई का निरीक्षण कर समस्याओं से अवगत करायेगें। गंदगी पाये जाने पर संबंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त किया जावेगा।
उन्होनें कहा बिना वार्ड पार्षदों की अनुमति के कोई भी कर्मचारियों को कहीं भी स्थानान्तरित नहीं करना है। किसी भी वार्ड में जीवीपी पाइंट ना बने इसका ध्यान रखें। भ्रमण के दौरान जीवीपी पाइंट दिखायी देने पर संबंधित स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा को वेतन कटौती किया जावेगा। उन्होनें कहा सभी ई.रिक्शा वाहन चालकों को बतायें कोई भी रिक्शा का बैटरी 20 प्रतिशत से नीचे ना रहे। उसे तत्काल रिर्चाज करायें। उन्होनें कहा सभी सुपरवाईजर यह सुनिश्चित कर लेवें कि वार्ड की सफाई के बाद कहॉ.कहॉ बेगार लगाकर गाजर घांस कटवाना है। उन्हों ने कहा मुख्य मार्गो, और डिवाईडरों से धूल कचरा हटाकर सफाई अवश्य करायें।