अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिला कांकेर एवं अनुसूचित जाति संयुक्त मोर्चा
कांकेर। अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिला कांकेर एवं अनुसूचित जाति संयुक्त मोर्चा कांकेर के द्वारा आज दिनंाक 25.06.2020 को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम वन विभाग में पदस्थ पीड़ित महिला वनपाल को न्याय दिलाने अलग अलग ज्ञापन सौपा । वन मण्डल कांकेर में पदस्थ महिला कर्मचारी की अपने वरिष्ठ अधिकारी डीण्केण् कलिहारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कांकेर के द्वारा यौन उत्पीड़न एवं प्रताड़ना करने की शिकायत हमें मिली थी । जिसके संबंध में महिला कर्मचारी के द्वारा अजाक्स थाना कांकेर में दिनांक.08.06.2020 को साक्ष्यों एवं गवाहों सहित लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी । लेकिन ऐसे गंभीर एवं संवेदनशील मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोइ भी कार्यवाही नहीं होने की वजह से महिला मानसिक तनाव ग्रस्त हो गयी है । पुलिस के द्वारा उक्त संबंध में कोई कार्यवाही नहीं करना सन्देहजनक एवं सवालिया निशान खड़ा करता है जिससे समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है । अगर महिला कर्मचारी को उचित न्याय नहीं मिलता है तो अजाक्स संघ कांकेर एवं अनुसूचित
जाति संयुक्त मोर्चा जिला कांकेर एवं समाज के द्वारा रणनीतिक मंत्रणा के पश्चात आगे कार्यवाही की जायेगी एवं अंतिम क्षण तक महिला को न्याय दिलाने में साथ रहेगा । ज्ञापन सौपने वालों में अजाक्स संघ कांकेर से बीरबल कुलदीप, दीपक रायस्त, देवकरण भास्कर, अरूण टांडिया, प्रदीप कुलदीप, राघवेन्द्र कंचन, जयप्रकाश नेगी, महेश नेताम, पन्ना लाल सोनवानी, राहुल रामटेके तथा अनुसूचित जाति संयुक्त मोर्चा से बलदेव नायक, नरेश बिछिया, एम.आर. सोरदे, पवन दर्रो, मिथलेश मेश्राम, अमृतलाल मौर्य, पप्पू मरकाम, रतन टांडिया आदि समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।