26 जून को कांग्रेस करेगी शहीदोें को नमन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200618_181555-8.jpg)
26 जून को कांग्रेस करेगी शहीदोें को नमन
कांकेर। छग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहीदो को सलाम कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 जून शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुये जवानों को नमन किया जायेगा। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील गोस्वामी ने कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में कर्नल बी संतोष बाबू सहित 16 बिहार रेजिमेंट के 20 जवानों की शहादत हुयी।
जिसमें छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के गणेश कुंजाम शामिल है। इसी दिन शहीद स्मारक महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक के समक्ष शहीद हुये सेना के जवानों को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक गांधी उद्यान कांकेर में श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी जिसमें मोमबत्ती, दिया जलाकर शहीदों को नमन किया जायेगा। उपरोक्त आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये कार्यक्रम करने का निर्देश मिला है। जिसमें कांग्रेसजन से अपील की गई है उक्त कार्यक्रम शामिल होकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करेंगे ।