देश दुनिया

Honda ने 5th जेनरेशन Honda City के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग की शुरू, जानें फीचर्स- 5th generation Honda City available for bookings ahead of July launch | auto – News in Hindi

Honda ने 5th जेनरेशन Honda City के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग की शुरू, जानें फीचर्स

Honda City के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग की शुरू

ग्राहक देश भर में HCIL के अधिकृत डीलरशिप के नेटवर्क के साथ ही, होंडा के ऑनलइन सेल्स प्लेटफॉर्म ‘होंडा फ्रॉम होम’ (Honda from Home) के माध्यम से अपने घर पर आराम के साथ अपनी पसंदीदा सेडान बुक कर सकते हैं.

नई दिल्ली. भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने गुरुवार को अपनी सबसे बहुप्रतीक्षित ऑल न्यू 5th जेनरेशन होंडा सिटी (Honda City) के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक देश भर में HCIL के अधिकृत डीलरशिप के नेटवर्क के साथ ही, होंडा के ऑनलइन सेल्स प्लेटफॉर्म ‘होंडा फ्रॉम होम’ (Honda from Home) के माध्यम से अपने घर पर आराम के साथ अपनी पसंदीदा सेडान बुक कर सकते हैं. अपनी शुरुआत के बाद से ही, Honda City भारत की सबसे पसंदीदा सेडान रही है और अब इसके 5th जेनरेशन अवतार को जुलाई के मध्य में लॉन्च किया जाएगा.

ऑल न्यू होंडा सिटी के बारे में बात करते हुए होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर, मार्केटिंग व सेल्स राजेश गोयल ने कहा, होंडा सिटी ने हमारे ग्राहकों की जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुसार अपनी प्रत्येक जेनरेशन के साथ खुद को और बेहतर बनाया है. हमारे ग्राहकों को ऑल न्यू 5th जेनरेशन होंडा सिटी के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है. मॉडल के प्रति ग्राहकों के उत्साह और निरंतर प्यार को ध्यान में रखते हुए, हम ऑल न्यू होंडा सिटी के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू करने की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं. नई कार की बिक्री अगले महीने शुरू की जाएगी. हमारे सम्मानित ग्राहकों को सबसे बेहतर प्रदान करने के वादे के साथ सिटी की बेहतरीन विरासत और लोकप्रियता को आगे ले जाने के उद्देश्य से सभी नए मॉडल को विकसित किया गया है. हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहकों से ऑल न्यू सिटी को उसकी पिछली जेनरेशन की तरह ही बहुत प्यार मिलेगा.



First published: June 25, 2020, 6:48 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button