छत्तीसगढ़

मोदी सरकार द्वारा लगातार 17 दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जाने पर भाजपा चुप क्यों है – क्षितिज चंद्राकर*

*मोदी सरकार द्वारा लगातार 17 दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जाने पर भाजपा चुप क्यों है – क्षितिज चंद्राकर

दुर्ग- छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल्स कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने कहा की करोना महामारी के चलते जहाँ एक तरफ़ पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा लगातार सोलह दिन दिन पेट्रोल डीजल के की क़ीमतों पर लगातार बढ़ोतरी करके एक प्रकार से देश की परेशान जनता की जेब में डाका डालने का काम कर रही है एवं आम आदमी के ऊपर बोझ बढ़ा कर खुद कमाने में लगी है मोदी सरकार। भाजपा सरकार ने लगातार गरीबों से ज्यादा कर लेकर कारपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने का काम किया है। पेट्रोल डीजल के दाम टैक्सेशन बढ़ाकर बढ़ाए जा रहे हैं और ईंधन के दाम बढ़ने के कारण माल भाड़ा बढ़ रहा है। जो भी सब्जी किराना दैनिक उपयोग की वस्तुओं हम खरीदते हैं सब डीजल से चलने वाले मालवाहक वाहनों से आता है । वस्तुओं की कीमत में माल भाड़ा भी जुड़ा होता है।

प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने कहा है कि विश्व बाजार में क्रूड ऑयल आज अपने न्यूनतम स्थान होने के बावजूद पेट्रोल डीजल महंगा कर लगातार आम आदमी को नुकसान पहुंचाने में मोदी सरकार लगी हुई है। मई 2014 में क्रूड ऑयल की कीमत 106.85 डॉलर प्रति बैरल थी और आज विश्व बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत अपने निचले स्थान पे है 1 मई 2014 को पेट्रोल में सेंट्रल एक्साइज 9.20 रुपए प्रति लीटर था जबकि आज पेट्रोल में सेंट्रल एक्साइज बढ़कर 32.98 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। 258% की बढ़ोतरी पेट्रोल में सेंट्रल एक्साइज में की गई है। डीजल में 1 मई 2014 को सेंट्रल एक्साइज 3.46 रुपए प्रति लीटर था जो मोदी सरकार द्वारा बढ़ाकर अब 31.8 ₹3 प्रति लीटर किया जा चुका है । डीजल में सेंट्रल एक्साइज में 819.9% की वृद्धि की गई है ।

आगे क्षितिज चंद्राकर ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा क्रूड ऑयल के अंतरराष्ट्रीय भाव में गिरावट के बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना जनता के साथ लूट है। कोंग्रेस सरकार ज़माने में केंद्र में डॉक्टर मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे तब पेट्रोल की एक रुपये की क़ीमत वृद्धि पर भाजपा नेत्री प्रधानमंत्री के लिए चूड़िया लेकर निकली थी आज भाजपा शासन काल में पिछले 16 दिनों में लगभग 10 रुपया की क़ीमत की वृद्धि हुई है तों देश की जानता उस नेत्री को याद कर रही है


कौन सा किसान है जो डीजल पम्प से अपने खेतों की सिंचाई नहीं करता और ट्रैक्टर से जुताई नहीं करता। डीजल में टैक्स बढ़ाकर मोदी सरकार द्वारा किसान के जेब से पैसे निकाले जा रहे हैं । स्कूटर मोटरसाइकिल ऑटो जीप कार चलाने वाले सब को टैक्स बढ़ाकर मोदी सरकार लूट रही है। सबसे ज्यादा दुखद पहलू यह है कि गरीबों से कर ज्यादा लेकर कारपोरेट जगत को फायदा पहुंचा कर मोदी सरकार उलटी गंगा बहाने में लगी है।

Related Articles

Back to top button