दुर्ग भिलाई
अहिवारा तहसील कार्यालय पहुंच मार्ग पर वृक्ष गिरने पर रास्ता हुआ बंद,तहसील जाने में हो रही है दिक्कतें
अहिवारा से सेंटी दास की खबर :-
3 दिन पहले तेज हवा और लगातार बारिश गिरने के कारण यह वृक्ष रोड पर गिरा
तहसील अहिवारा कार्यालय पहुंच मार्ग पर गिरा वृक्ष
अहिवारा के उप तहसील पहुंच मार्ग पर गिरा बड़ा वृक्ष जिससे कार्यालय में पहुंचने के लिए काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है लगभग हल्का नंबर 62 आते हैं वहां से लोग तहसील कार्यालय में कई काम लेकर आते हैं परंतु 3 दिन हो गए हैं जिसे हटाने के लिए नायब तहसीलदार अजीत चौबे जी ने बीएसपी प्रबंधन को शिकायत की है कि वृक्ष को हटाए परंतु अभी तक किसी प्रकार से बीएसपी प्रबंधन के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है