सेमरदर्री सरपंच अमेसिया भानु पति प्रताप भानु और महिला टीम घर घर जा कर राशन वितरण की
*संवाददाता प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट*
*सेमरदर्री सरपंच अमेसिया भानु पति प्रताप भानु और महिला टीम घर घर जा कर राशन वितरण की*
*कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है. भारत में कोरोना संक्रमण के अभी तक 4 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 1500 मौत हो चुकी है. देश के बड़े शहर कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं, लेकिन जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे गांव में भी खतरे की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में गांव के मुखिया और सरपंच अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. यही वजह है कि श्रीमती भानु जी लगातार गांव वालो की सेवा कर रहे है*
*आज इस कोरोना लड़ाई मजदूर वर्ग बेरोजगार हो गए है उनके पास भोजन से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव हो गया है*
*और ये ग्रुप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये गांव की महिलाओं को जागरूक कर रही है कोरोना से बचने के लिए और कैसे सतर्कता से रहना है ये सब बात बताते है ताकि गांव की महिला भी जागरूक बने*
*गांव में एक महिला की टीम है जिसमें 20 से अधिक लोग शामिल है को घर घर जा कर लोगो को राशन से लेकर और कई सामान उपलब्ध करा रहे है*
*सरपंच पति और जेसीसी नेता प्रताप भानु जी का कहना है इन गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने में मुझे बहुत खुशी होती है और सुकून मिलता है*