छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर मांडले ने किया जनता हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण

BHILAI3:-। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले ने आज जनता हायर सेकण्डरी स्कूल, भिलाई-03 का औचक निरीक्षण किया। अंग्रेजी मिडियम का विशेष दर्जा प्राप्त स्कूल में हो रहे एडमिशन कक्षा 01, 06, 09, 10 एवं 11 का आवेदन फार्म सरलता से सभी को उपलब्ध कराने प्रभारी प्राचार्य श्री बंजारे को निर्देश दिये।  नगर निगम क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढऩे का सुअवसर प्राप्त हुआ है। अब गरीब वर्ग के बच्चे भी इस स्कूल में अपना दाखिला ले सकते हैं और अपने उज्जवल भविष्य को साकार कर सकते हैं। शाला प्रांगण में निर्मित भवन का संधारण कार्य अविलंब कराये जाने का मौके पर ही महापौर महोदया द्वारा आश्वासन दिया गया। महापौर द्वारा किये गये उक्त औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री बंजारे, वार्ड पार्षद, एमआईसी सदस्य श्रीमती तुलसी मरकाम एवं जनता स्कूल के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button