खिलाडिय़ों ने पौधों में पानी देने अपने खर्चे से लगा दिया 300 फिट ड्रिप सिस्टम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
BHILAI:-शांति नगर दशहरा मैदान में खिलाडिय़ों ने एक अनूठी पहल करते हुए क्षेत्र को हरा-भरा करने हेतु अपने स्वयं के खर्चे से लगभग 80 पेड़ अपने खर्चे से लगाए इसके पश्चात इनके ट्री गार्ड हेतु जो बड़े पेड़ हो गए थे जिनमें ट्री गार्ड की आवश्यकता नहीं थी उन ट्री गार्डों को बाहर काट कर खुद निकाला इसके पश्चात इनमें पानी देने हेतु कम खर्च में आपस में 500 रुपये सहयोग करके शांति नगर फुटबॉल ग्राउंड में खिलाडिय़ों ने अपने खर्चे से पेड़ों में पानी देने के लिए लगभग 300 फीट पाईप से 80 पेड़ों में ड्रिप सिस्टम लगवाकर एक मिसाल कायम की इस कार्य में प्रमुख भूमिका समिति के अध्यक्ष गिरीश खापर्डे, रिंकू सिंग, विनोद सिंह, रितेश जैन, कैलाश ताम्रकार, महेंद्र यादव, चेतन, रंजीत गुप्ता, शिवा तिवारी, गजानन नायडू, कन्हैया रावलानी, मोतीम खान, बेंजामिन तिर्की, शारदा गुप्ता, निशू पांडे, नील कमल सोनी सहित प्रमुख खिलाडिय़ों का रहा ।