छत्तीसगढ़
परपोड़ा के मनीष ने 91 फीसद अंक के साथ क्षेत्र में प्रथम,करीबियों ने दी शुभकामनाएं

*परपोड़ा के मनीष ने 91 फीसद अंक के साथ क्षेत्र में प्रथम,करीबियों ने दी शुभकामनाएं*
कोदवा:- बेरला विकासखण्ड अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद हाई स्कूल परपोड़ा विद्यालय में स्थानीय छात्र मनीष साहू पिता नारायण साहू ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 91 फीसद अंक लाकर पूरे ग्रामीण अंचल का नाम रौशन किया है।इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश चंदेल जी परिजनों,विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों, ग्रामवासियों व शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रदान की है।ज्ञात हो कि विगत में दसवीं बोर्ड के इम्तेहान का परीक्षाफल घोषित हुआ।जिसमे काफी स्थानीय विद्यार्थी उत्तीर्ण होने में सफलता पाई है।