छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जनगणना कार्य हेतु तकनीकी सहायकों की जरूरत .प्लेसमेंट एजेंसियों से निविदा आमंत्रित, 4 जुलाई अंतिम तिथि
DURG:-भारत की जनगणना 2021 एवं राष्ट्रीय जनसंख्या के अद्यतन कार्य संपादन हेतु 49 तकनीकी सहायकों और एमटीएस में 10 कार्मिकों इस प्रकार कुल 59 लोगों की आवश्यकता है। कलेक्टर कार्यालय दुर्ग इस हेतु प्लेसमेन्ट, मैन पावर सप्लाई करने वाली एजेंसियों से निविदा आमंत्रित की गई है। इच्छुक एजेंसियां कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला जनगणना कक्ष 31 में 4 जुलाई के दोपहर 3 बजे तक सीलबंद लिफाफे में निविदा जमा कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए भी इसी कक्ष में कार्यालयीन समय मे संपर्क किया जा सकता है।