छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जिले के दोनों शक्कर कारखानों के शेयर धारी किसानों को पूर्व की भांति शक्कर वितरण की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

 

छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जिले के दोनों शक्कर कारखानों के शेयर धारी किसानों को पूर्व की भांति शक्कर वितरण की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

प्रदीप रजक भोरमदेव शक्कर कारखना में पूर्व में करीब 14/ 15 वर्षो से किसानों को रियायती दर पर शक्कर वितरण किया जा रहा था परंतु पिछले 2 वर्षों से कांग्रेस सरकार के आते ही शक्कर वितरण को बंद करके जिले के किसानों के साथ अन्याय किया गया है — रवि चंद्रवंशी ब्लॉक अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा पंडरिया(कवर्धा)

छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग किया गया है कि हमारे जिले में स्थित दोनों शक्कर कारखानों में शेयरधारी किसानों को शक्कर दिया जाना उचित होगा, पिछले2 सालों से से किसानों को उनका हक के रूप में शक्कर न देकर आपकी सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं।।
माननीय मुख्यमंत्री जी व जिला कलेक्टर सर से निवेदन किया गया है जिले के किसान भाइयो के साथ न्याय करते हुए हमें शक्कर दिलाने की महान कृपा करें

आज प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया, रामदास पटेल ब्लॉक अध्यक्ष बोड़ला, चेतन वर्मा, गिरधारी लाल, सुखचंद चंद्रवंशी, मोहित यादव सहित अन्य किसान भाई उपस्थित रहे

रवि चंद्रवंशी
पंडरिया

Related Articles

Back to top button