छत्तीसगढ़

वनांचल के हायर सेकंडरी स्कूल पोलमी का उत्कृष्ट परिणाम

वनांचल के हायर सेकंडरी स्कूल पोलमी का उत्कृष्ट परिणाम

पंडरिया विकासखंड में हाई स्कूल पोलमी कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 98.6 और हायर सेकंडरी का 97.9 प्रतिशत रहा। ज्ञातव्य हो कि हाई स्कूल पोलमी सत्र 2019-20 में कक्षा दसवीं के 75 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 74 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए 48 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 26 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी का स्थान प्राप्त किये। एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। इसी तरह हायर सेकंडरी स्कूल कक्षा 12 वीं में 49 विद्यार्थियों में से 48 ने

 

 

सफलता अर्जित किया। जिसमें 14 प्रथम श्रेणी और 34 द्वितीय श्रेणी का स्थान प्राप्त किये। वनांचल के इस स्कूल में स्टाफ की कमी है फिर भी शिक्षकों के मेहनत ने संतोष जनक परिणाम

 

दिया है यहां आदिवासी छात्राओं की संख्या अधिक है जो प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर संस्था का मान बढ़ाया है। शिक्षक फिरोज खान, राकेश कुमार सोनी,रामप्यारे पेंद्रो,सरोज मुराली,भीषम कृषे, रमेश मरावी, संकुल प्रभारी अशोक पाण्डेय, सरपंच संतोषी बांधेकर, रामनाथ करायत,मनहरण शिव, संतोष श्रीवास, आशाराम गढ़ेवाल जगदीश पनरिया सहित अनेक पालकों ने शिक्षकों को बधाई दिया और छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Related Articles

Back to top button