Uncategorized

छात्रों की मांग मानते हुए प्रशाशन द्वारा पुरानी व जर्जर सायकल को बदलते हुए अंततः आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नए सायकल का वितरण किया गया

 

*छात्रों की मांग मानते हुए प्रशाशन द्वारा पुरानी व जर्जर सायकल को बदलते हुए अंततः आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नए सायकल का वितरण किया गया

प्रदीप रजक

*शासकीय हाई स्कूल परसवारा में कुछ दिवस पूर्व पुरानी व जर्जर सायकल को लेने से छात्रों द्वारा मना कर दिया गया था*

*छात्रों के द्वारा पूरे मामले में सहयोग के लिए युवा नेता रवि चंद्रवंशी व मीडिया के सभी साथियों को दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया*
*छात्राओं ने कहा कि आप सभी के सहयोग से स्कूल में पढ़ने वाली इन बहनो को उनका अधिकार मिला*
*कुछ दिन पूर्व स्कूल में पुरानी व जर्जर स्थिति की सायकल को छात्राओं ने लेने से मना करते हुए अपने लिए नए सायकल की मांग की थी, जिसको सोसल मीडिया औऱ आप सभी मीडिया के साथियों तक पहुचाया गया था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा तत्काल उन पुरानी सायकलों को बदलते हुए आज सभी बहनों को नयी सायकल वितरण किया गया है, जिससे सभी छात्रों पालको में खुसी की लहर है

*आज सायकल वितरण करते हुए शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री जलेश चंद्रवंशी, जनपद सदस्य प्र. श्री रवि चंद्रवंशी, ग्राम सरपंच श्री मति गुरवाली कुजूर ,समस्त पंच, व स्कूल के सभी स्टॉप उपस्थित रहे*

*रवि चंद्रवंशी*
*पंडरिया*

Related Articles

Back to top button