छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डाहरे ने किया झेंझरी में 25 लाख के विकास कार्यों का लोकापर्ण

भिलाई। करंजा भिलाई ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम झेंझरी में कई विकास कार्यों का लोकापर्ण कार्यक्रम ग्राम झेंझरी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजमहंत सांवलाराम डाहरे ने अपने कार्यकाल में निषाद समाज को दिए गए सामुदायिक भवन स्नानागार, सार्वजनिक मंच सहित 25 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन, जनपद सदस्य नूतन बंछोर, भाजपा जिला भिलाई महामंत्री खिलावन साहू, सरपंच पूर्णिमा वर्मा, केशर गौर, प्रतिमा देवांगन, मानबाई संजय देशमुख, सुनीता दुबे, बलेदेव निषाद, दिलीप वर्मा, गुलाब साहू, जितेन्द्र यादव, कौशल देशमुख, जवाहर निषाद, सुशीला साहू, सोहन वर्मा, राकेश ताम्रकाार, सानू वर्मा, खुमान निषाद सहित निषाद समाज व ग्रामवासी इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button