ग्राम गौठान प्रबंधन समितियों में नियुक्ति 27 को ग्राम गौठान अध्यक्षों की आवश्यक बैठक विधायक निवास में
ग्राम गौठान प्रबंधन समितियों में नियुक्ति
27 को ग्राम गौठान अध्यक्षों की आवश्यक बैठक विधायक निवास में
कांकेर। छ.ग. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरूवा घुरूवा बाड़ी के अन्तर्गत विकास खण्ड कांकेर के ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के अनुशंसा पर कांकेर जिला प्रभारी मंत्री गुरूरूद्र कुमार के अनुमोदन पश्चात प्रदान की गई है। जिसमंें ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ग्रामवार निम्नानुसार है। ग्राम बागोडार नरोत्तम पटेल, बाबूदबेना शांतिलाल दर्रो, गढ़पिछवाड़ी तरेन्द्र भण्डारी, अण्डी ओमेश्वर साहू, अंजनी लोमेन्द्र यादव, पोटगांव तुकेश बेलोधिया, ईच्छापुर शिवलाल तेता, तालाकुर्रा भुनेश्वर नरेटी, बेवरती विष्णु नेताम, भीरावाही महेन्द्र यादव, कोकानपुर नारद राम यादव, पुसवाड़ा रोहित नेताम, पाण्डरवाही श्रीमती ललिता भास्कर, कोकड़ी गन्नूराम विश्वकर्मा, मोदे श्रीमती गोमती सलाम, माटवाड़ा लाल श्रीमती त्रिवेणी साहू, मांदरी श्री राम कुमार कोरेटी, ईरादाह हलाल मातलाम, पीढ़ापाल हलालू पडोटी, कन्हारपुरी कुमार कोरेटी, सरंगपाल प्रभूराम मातलाम, कुलगांव देवेन्द्र नेताम, बारदेवरी मंगल सिंह समरथ, किरगोली तुलाराम, व्यासकोंगेरा रमाशंकर दर्रो, डुमाली कुबेर ंिसह जैन, मरकाटोला जागेश नाग, नवागांव भावगीर पंचम दुग्गा, कोड़ेजुंगा परसराम नेताम, नारा सुरेश नाग को ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है। विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि कांकेर विकास खंड के ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्षों की नियुक्ति पश्चात प्रथम आवश्यक बैठक दिनांक-27.06.2020 दिन शनिवार को समय 1.00 बजे कांकेर विधायक निवास में आहुत की गई है। बैठक में कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी द्वारा ग्राम गौठान प्रबंधन समिति से संबंधित शासन के आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया जावेगा। लाॅकडाउन 4 के दिशा निर्देश अनुसार बैठक में केवल ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को ही बैठक में शामिल होने अपील की गई ।