छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दीक्षांत समारोह में संतोष राय को मिला पीएचडी की उपाधि

भिलाई। कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय को पं. रविशंकर विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित 24वाँ दीक्षांत समारोह में पी.एच.डी. की उपाधी दी गई। पं. दीन दयाल उपाध्याय सभागार, शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय परिसर रायपुर में आयोजित समारोह में कुलपति, कुलसचिव, राज्यपाल आन्नदी बेन, महात्मा गाँधी के पोते गोपाल कृष्ण गाँधी, प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेष बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कॉमर्स के क्षेत्र में अग्रणी संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट वर्तमान में भिलाई एवं बिलासपुर में संचालित हैं। संस्था संचलाक डॉ. संतोष राय ने बताया कि आज संस्था का परीक्षा परिणाम पूरे छ.ग. में सर्वश्रेष्ठ हैं। आज हमारी संस्था में 11वीं, 12वीं, बी.कॉम., सी.ए./सी.एस./सी.एम.ए. की कक्षाएँ संचालित होती हैं। संस्था में एैसे छात्रों के लिए जिनका पढऩे में मन नहीं लगता, छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ाते हैं, उनके लिए संस्था की साइकोलॉजिस्ट मि_ू मैडम द्वारा फेस टू फेस कक्षाएँ संचालित होती हैं। यहाँ न केवल छात्रों को परीक्षा की तैयारी करायी जाती हैं वरन् सेमीनार के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने योग्य बनाया जाता हैं।

Related Articles

Back to top button