Uncategorized

गाजमर्रा एनीकट के समीप दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत

गाजमर्रा एनीकट के समीप दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत 

डोंगरगढ़- डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गाजमर्रा के एनीकट के समीप खेत में एक जगह पर दो गांव के दो व्यक्तियों की लाश मिली। प्रथम दृष्टया दोनों की मौत करंट लगने से बताई जा रही है। थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो, एसडीओपी चन्द्रेश

 

ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक का नाम गणेश सिंह नेताम पिता झाड़ू सिंह नेताम उम्र लगभग 48 एवं खेदू पटेल पिता चैन पटेल उम्र लगभग 47 वर्ष दोनों ग्राम पंचायत गाजमर्रा के निवासी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ने जंगली सुअर का शिकार करने करंट का जाल बिछाया था जिसमें यह दोनों भी चपेट में आ गए और इनकी मौत हो गई। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक रात से ही घर से गायब थे। खबर यह भी है कि इनके साथ इनके चार साथी और थे जो

 

घटना के बाद मौके से फरार हो गए, पुलिस की जांच प्रारम्भ है जल्द ही बाकी लोगो का भी पता चल जायेगा। सवाल यह भी उठता है कि यदि ये लोग जंगली सूअर के शिकार की नीयत से यहाँ आये थे तो इस क्षेत्र के बीट गार्ड व सर्किल प्रभारी की सुरक्षा व्यवस्था में ढील है क्योंकि यह सिलसिला आज से नहीं बल्कि पहले से जारी बताई जा रही है। अब देखना यह है कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता है और वन विभाग व अन्य शिकारी इस घटना से क्या सबक लेते हैं क्योंकि वो कहावत तो अपने सुनी ही होगी कि जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते है कभी-कभी वो खुद ही उस गड्ढे में घुस जाते हैं।

Related Articles

Back to top button