श्रमिकों की मांग को लेकर एटक ने महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध विभाग को सौँपा ज्ञापन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/mang-ko-lekar-gapan.jpg)
BHILAI:-भिलाई स्टील मजदूर सभा (एटक) के जनरल सेक्रेटरी कामरेड विनोद कुमार सोनी ने बताया की ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन (एटक) द्वारा आज पूरे सेल व आरआईएनएल तथा उनके इकाइयों व खदानों में कार्यरत समस्त स्थाई कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का तथा सेल चेयरमैन के नाम एक ज्ञापन देने का फैसला लिया गया है। उपरोक्त फैसले के अनुसार भिलाई स्टील मजदूर सभा (एटक) द्वारा आज भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत स्थाई कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों की कई मांगों को लेकर तथा सेल चेयरमैन का ध्यान आकर्षित करते हुए इन मांगों का निवारण करने हेतु एस के सोनी महाप्रबंधक, औद्योगिक संबंध विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र को यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने सेल चेयरमैन के नाम एक ज्ञापन सौपा।
हमारी निम्नलिखित मांगे; सेल कर्मचारियों का 1 जनवरी 2017 से लंबित वेतन समझौता जल्द शुरू किया जाए। कोरोना संकटकाल में भी ठेका श्रमिकों को भविष्य निधि के साथ वेतन का पूर्ण भुगतान करने का अनुरोध करते हैं एवं ठेका श्रमिकों के वेतन में वृद्धि करने की मांग करते हैं। 1 जनवरी 2012 से लागू सेल पेंशन में सेल कर्मचारियों के पेंशन फंड खाते में एनजेसीएस समझौते के अनुसार प्रबंधन अपना योगदान 6त्न शीघ्र ही जमा करे। सेल कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों के लिए कोविड-19 भत्ता क्रमश: रुपए 150/- वक्र्स एरिया, रुपए 100/- नान वर्क एरिया तथा रुपए 50/- ठेका श्रमिकों को दिया जाए। डिप्लोमा इंजीनियर क्वालिफिकेशन के तहत भर्ती हुए व होने वाले कर्मचारियों को जूनियर इंजीनियर का पदनाम स्3 से दिया जाए। अर्न लीव इनकेसमेंट बिना देरी के पुन: चालू किया जाए। भारत सरकार के निर्देश है कि कोरोना काल में ठेका श्रमिकों कि छटनी नहीं किया जाना है, किंतु सेल में ठेका श्रमिकों की छंटनी की गई है। इस पर रोक लगाई जाए। लॉकडाउन के कारन मार्केट की स्थिति अच्छी नहीं है। हमारी मांग है कि सेल प्रबंधन भारत सरकार व राज्य सरकार से मिलकर सरकारी
परियोजनाओं में स्टील की खपत को बढ़ाएं। अंत में सेल में पुन: क्वार्टर लीज शुरू किया जाए।
इस दौरान यूनियन प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष विनय मिश्रा, महासचिव विनोद कुमार सोनी, उपाध्यक्ष बसंत कुमार उइके, सीता राम सिंह, संतोष सिंह, बहुर सिंह कुर्राम व संगठन सचिव इकबाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।