पहली बारिश में स्लम बस्तियों में के घरों में घुसा पानी, गिरी झोपडी जानकारी मिलते ही महापौर बाकलीवाल पहुंचे निगम अधिकारियों के साथ कच्चा मकान गिरने पर पीडि़त को मुआवजा के लिए एसडीएम से किये बात
DURG:-लगातार चौबीस घंटे से हो रही बारिश की वजह से निगम क्षेत्र के नाले नालियां उफान पर हैं जिससे तालाब व नालों के आसपास रहने वाले लोगों को रतजगा कर अपने जान माल की सुरक्षा करने पानी निकालने की नौबत आ गई है और निचली बस्ती निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम प्रशासन ने भले ही नाले की सफाई व पानी निकासी का पूर्व के वर्षों से बेहतर प्रबंध किया था लेकिन शंकर नाले निर्माण में हो रहे विलंब व नालों पर हुए अतिक्रमण की वजह से गंदा पानी लोगों के घरों व सड़कों पर पहुंच रहा है जिससे कोरोना के साथ ही अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है।
पटरीपार के तितुरडीह क्षेत्र में निचले इलाके में झोपड़ी गिरने की भी घटना की जानकारी मिलने पर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल स्थल पर पहुंचे व कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहित निगम अमले को मौके पर बुलवा कर कच्चे मकानों के निवासियों के लिए मोर जमीन मोर मकान योजना में शामिल कर रोड से ऊपर मकान बनवाने व जल भराव की शिकायत तत्काल दूर करने निर्देशित किया। इसके साथ ही निगम मशीनरी को बुलाकर शहर की सभी निचली बस्तियों से गुजरने वाली नाली नालों की तत्काल सफाई करने कहा। श्री वोरा ने कहा कि निगम द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में बाढ़ आपदा केंद्र स्थापित कर 24 घंटे लोगों को सेवा दी जाए व जल जमाव की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने एसडीएम खेमलाल वर्मा से चर्चा कर जन धन हानि पर तुरंत सर्वे करवा के मुआवजे की प्रक्रिया पूरी करने को भी कहा। महापौर बाकलीवाल ने कहा कि निगम क्षेत्र में जलभराव की शिकायत के निराकरण हेतु निगम अलर्ट है शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी साथ ही आपदा केंद्र स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।
जलभराव क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान पार्षद सतीश देवांगन, कृष्णा देवांगन,वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश शर्मा, पप्पू श्रीवास्तव, अंशुल पांडेय सहायक अभियंता जगदीश केशरवानी, ए आर राहंगडाले, अपर्णा शेलारे मौजूद थे।