महक यादव, नेहा वर्मा,काजल वर्मा, देवेन्द्र कुमार, नेहा निषाद, शकुन्तला विद्यालय के दो छात्रों ने दसवी और बारहवीं ने बनाया टॉप टेन में स्थान बारहवी में सौरभ साहू को मिला चौथा स्थान तो दसवीं की महक रही आठवे स्थान पर

BHILAI:-नगर का प्रसिद्ध स्कूल शकुंतला विद्यालय के छात्र हर साल की भांति इस साल भी टॉप टेन में अपना स्थान बनाकर भिलाई सहित विद्यालय का नाम रौशन करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा घोषित हॉयर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा 2020 का आज परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। महामारी के गहन अंधकार में शकुन्तला विद्यालय क्रमांक – 2 के 2 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर अंकों की रिमझिम फुहारों से खुशनुमा माहौल बनाकर दुर्ग संभाग में सकारात्मकता का संचार कर दिया।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की प्रावीण्य सूची में कक्षा बारहवीं के छात्र सौरभ साहू ने 96.20 प्रतिशत (500 मे से 481 अंक) के साथ चौथे स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा दसवीं में महक यादव 97.8 प्रतिशत (600 में 587 अंक) के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं की नेहा वर्मा मात्र एक अंक से प्रावीण्य सूची में आने से चूक गई। विद्यालय के छात्रों के प्राविण्य सूचि में आने पर विद्यालय के डायरेक्टर संजय ओझा, प्राचार्य विपिन ओझा सहित सभी शिक्षक और स्टाफ ने इन छात्रों को बधाई दी है।
इस साल भी उत्कृष्ट रहा विद्यालय का परिणाम
शकुन्तला विद्यालय क्र-2, रामनगर भिलाई विद्यालय के हॉयर सेकेण्डरी का परीक्षाफल 97.68: प्रतिशत रहा। कुल सम्मिलित 389 विद्यार्थियों में से 264 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये । 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों की संख्या 19 रही । गणित में 68, भौतिक शास्त्र में 189, रसायन शास्त्र में 192, जीव विज्ञान में 93, अंग्रेजी में 203, हिन्दी में 216 एवं वाणिज्य 73 विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता प्राप्त की । शाला स्तर पर नेहा वर्मा 94.8: द्वितीय स्थान, कागज वर्मा 94.6: तृतीय स्थान एवं देवेन्द्र कुमार 94.2: एवं नेहा निशाद 94: अकों के साथ चैथे एवं पांचवें स्थान पर रहें । आयुश भोई और देवेन्द्र ने भौतिक षास्त्र में 100 में 100 तथा रसायन में जितादिव्य पॉल ने 100 में 100 अंक प्राप्त किये ।
इसी क्रम में हाई स्कूल का परीक्षाफल 95.3: रहा। कुल 192 विद्यार्थी सम्मिलित हुये । जिसमें 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिषत से अधिक अंक अर्जित किये ।
शाला स्तर पर षाष्वत मिश्रा 95.8:, प्रणय पाण्डेय एवं वर्तिका षर्मा 95.8: के साथ द्वितीय एवं षानिया अंजुम 94.6: के स्थान तृतीय स्थान वंदना बारिक 94 प्रतिषत के साथ चैथे स्थान एवं राहुल देवांगन 93.8: के साथ पांचवें स्थान पर रहे । इसी प्रकार दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में विशयवार 100 में 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी गणित में षानिया अंजुम, षाष्वत मिश्रा, मोहित चैधरी तथा विज्ञान में महक यादव, अदिति षर्मा, वर्तिका षर्मा हैं ।
विद्यालय का हॉयर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । विद्यार्थियों की व्यक्तिगत प्रोन्नति का आधार उनका परिश्रम है, जिसके कारण विद्यालय उन्नति के उत्तरोत्तर सोपान की ओर अग्रसर है ।
शकुन्तला गु्रप ऑफ स्कूल्स के इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए डायरेक्टर संजय ओझा, प्राचार्य प्रशासक एस.एस.गौतम, प्राचार्यद्वय विपिन ओझा, आरती मेहरा, प्रबंधक ममता ओझा, मेंनेजर व्ही दुबे, अभय दुबे, विभोर ओझा, उपप्राचार्य रंजना कुमार, अनीता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा, शिक्षक बी.एस.राजपूत, मनोज पाण्डेय, ममता बोस, शशि शाह, सुनीता सक्सेना, रूशाली माहूले, कविता साहू, शीला रौतेला, मुक्ता शाहा, विजय लक्ष्मी, अमित कुमार, प्रतिक साहू, उपेन्द्र देवांगन, मेघा नफाडे, संगीता भंडारी, आर.के.मिश्रा, सरिता सिंह, प्रीति सरवन, तृप्ति अग्रवाल, संगीता दुबे, कविता चैधरी, के.पी.तिवारी, साहिष्ता, छाया, सीमा दुबे, हरदीप कौर आदि ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुये हर्ष व्यक्त किया।