Uncategorized

प्रवीण सूची में स्थान बनाने बेमेतरा विधानसभा के विद्यार्थियों का विधायक आशीष छाबड़ा ने किया सम्मान

प्रवीण सूची में स्थान बनाने बेमेतरा विधानसभा के विद्यार्थियों का विधायक आशीष छाबड़ा ने किया सम्मान

बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी ने छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा अयोजित बोर्ड परिक्षाओ में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र/ छात्राओं का विधायक कार्यालय बेमेतरा में सम्मान किया ज्ञात हो की दसवीं कक्षा में *कु.प्रशन्ना राजपूत* जो कि ज्ञानउदय पब्लिक स्कूल को छात्रा है,ने 99.33% लाकर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया,है व *वरुण साहू* जो की जनता पब्लिक स्कूल भिभौरी के छात्र ने 98% कर साथ प्रदेश की प्रवीण सूची में सातवां स्थान तथा *कु.पुनम साहू* शा.उ.मा.शा.जेवरा की छात्रा ने 97% के साथ प्रदेश में नौवा स्थान प्राप्त किया है,इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के साथ उनके पालकों ने भी विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी से भेंट की विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी अपनी ओर से शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि छात्र/छात्राओं को कभी भी किसी क्षेत्र में आवश्यकता पड़े वे उनके साथ खड़े है,इस अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी बधाई देते हुये कहा कि आप सभी शिक्षक समुदाय ने विगत वर्ष की तुलना में इस शैक्षणिक सत्र में जो बेमेतरा शिक्षा जगत में काम किया है उसका सुखद परिणाम आज देखने को मिल रहा है,समूचा बेमेतरा शिक्षा जगत बधाई का पात्र है,इस अवसर पर जेवरा शा.उ.मा.शाला के पूर्व व्याख्याता भानु प्रकाश सोनी,सहित बच्चों के पालक तथा एन.एस.यू अध्यक्ष अजय राज सेन,वसीम मुनीर उपस्थित रहे

 

 

 

देव यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button