छत्तीसगढ़
डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर आज भाजपा कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200623-WA0107.jpg)
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
भारतीय जनता पार्टी (जनसंघ/
जनता पार्टी) के संस्थापक
और अखंड राष्ट्र के स्वप्नद्रष्टा
डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी
के बलिदान दिवस पर आज भाजपा कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
एक प्रधान,एक निशान ,एक संविधान एवं अखंड भारत के लिए उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हे सादर नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की l
इस अवसर पर भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षिता पाण्डेय,ज़िलाध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत,महामंत्री घनशयम कौशिक,कृष्ण कुमार साहू,लव पाण्डेय,राजेश तिवारी,बी आर मोहोबिया,विश्वनाथ पटेल,रवि मेहर,प्रदीप कौशिक,राजेश सोनी,हरीश तिवारी,शिव देवांगन,नरेंद्र कोसले,दिलीप कोरी,संतोष अवस्थी,अश्विनी साहू,राजा दुबे,अभिजीत पाण्डेय,अल्पेश कुमार ,जगन कुर्रे,सुनील यादव आदि उपस्थित थे