महाशिवरात्रि पर दुर्ग-भिलाई के सभी मंदिरों पर उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब,
आकर्षण का केन्द्र रहा निगम द्वारा स्थापित 1680 किलो के बर्फ की शिवलिंग
दुर्ग। महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवनाथ तट सहित नगर के सभी शिव मंदिरों में शिवभक्तां का सैलाब उमड़पड़ा। सोमवार को शिवभक्तों ने पूरे श्रद्धा व आस्था के साथ लोगों ने महाशिवरात्रि पर्व मनाया। सुबह से ही दुर्ग-भिलाई के सभी शिवमंदिरों में लोग पहुंच कर बेल पत्र, धतूरा सहित अन्य पूजा की साम्रगी चढाकर तथा दुग्धाभिषेक कर भगवान शंकर की पूजा अर्चना किये। इसी तरह शिवनाथ नदी तट पर शिवभक्तों ने पुण्य स्नान कर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक व दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और आर्शीवाद लिया। इस दौरान कांवरियां भी शिवनाथ नदी पहुंचे थे। उन्होने कांवर में जल लेकर अपने-अपने ़क्षेत्रों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। नगर निगम द्वारा शिवनाथ तट पर मेला लगवाने क साथ ही शिवभक्तों के सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्था किए थे। नगर निगम द्वारा शिवनाथ तट में 1680 किलोग्राम का विशाल शिवलिंग की स्थापना की गई थी। यहां महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर सहित निगम के एमआईसी प्रभारीगण, पार्षदो, जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों के अलावा सैकड़ों लोगों ने एक साथ भगवान भोलेनाथ की 51 ज्योत जलाकर महाआरती की।
इस अवसर पर दौरान श्री वोरा ने श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हे महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। पंडित विरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रात: 8 बजे महाआरती के पूर्व 5 सौ से अधिक लोगों ने शिवनाथ में डुबकी लगाकर महाआरती में शामिल हुए। महाआरती के बाद महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर व रत्नेश चंद्राकर तथा राजेश अग्रवाल व उनकी पत्नी तृप्ति अग्रवाल ने भगवान शिवजी का रुद्राभिषेक किया। इसके अलावा भजन प्रभात का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्कृति प्रभारी सोहन जैन, एमआईसी सदस्य दिनेश देवांगन, कविता तांडी, विजय जलकारे, पार्षद अल्का बाघमार, सविता साहू, कविता किंगरानी, ममता देवांगन एवं अन्य लोग मौजूद थे।
मध्यानी दंपत्ति ने किया शिवजी का अभिषेक
जनता कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष व समाजसेवी प्रताप मध्यानी के निगम की पूर्व छाया महापौर दीपा मध्यानी के साथ महाशिवरात्रि के दिन शिवनाथ नदी तट स्थित शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और बेलपत्र चढ़ाकर अभिषेक किया। इसके बाद मध्यानी दंपत्ति ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। श्री मध्यानी ने भगवान शंकर से शहर वासियों की खुशहाली की कामना का आशीर्वाद मांगा हैं। श्री मध्यानी ने कहा कि वे शहर की जनता की सेवा लगातार करते रहंगे। इस अवसर पर श्री मध्यानी के साथ विक्रम मजूमदार,विकास रजक,विजय साहू,सत्यनाराण बाके,अविनाश सपाह,मिनेश,दिनेश,राहुल, रामेश्वरी साहू , प्रकाश जोशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने की अराधना
जिला अधिवक्ता संघ द्वारा सोमवार को महाशिवरात्रि पर संघ कार्यालय में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई व सभी के सुख समृद्धि ,खुशहाली की कामना की गई। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज मून,कुलेश्वर साहू,आशीष सूर्यवंशी,एन. एस. राजपूत ,इमामुद्दीन, नारायण यादव,संजय सहित अन्य उपस्थित थे।
साईमंदिर में दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की कतारें
इसके अलावा कसारीडीह सिविल लाईन स्थित श्री साईबाबा मंदिर व बोरसी रोड पंचशील एकेडमी स्कूल के पास स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहां शिवजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से कतारें लगी रही। रुद्राभिषेक व दुग्धाभिषेक कर प्रसाद वितरण किया गया।
आम भंडारा में महाप्रसादी लेने उमड़े शिवभक्त
बोरसी रोड पंचशील एकेडमी स्कूल के पास स्थित शिवमंदिर में पूजा-अर्चना उपरांत आम भंडारा का आयोजन किया गया। यहां प्रसाद ग्रहण करने शिवभक्त सैकड़ों की संख्या में पहुंचे। इस दौरान वार्ड पार्षद दीपक साहू, संजय डहरवाल, कंचन शुक्ला, संजय सिंह, बाबा चौहान, रमाकांत वर्मा, अजय सिंह, विनय चंद्राकर, संतोष यदु, अजय सुरपाम, छत्रसाल गायकवाड़ के अलावा वार्ड की महिलाएं व्यवस्था बनाने में जुटी रही।
इसी तरह भिलाई के सेक्टर 6 स्थित जलकण्ठेश्वर मंदिर, सी मार्केट, सहित हुडको, शांतिनगर, वैशाली नगर, स्मृतिनगर, भिलाई तीन सहित नगर के सभी शिवमंदिरों में भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई थी। लोग क्रमबद्ध होकर अपनी बारी आने पर लोगों ने भगवान शंकर के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिवार के साथ अपने देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की।