गुजरात: मंदिर के भीतर शुरू हुई जगन्नाथ रथयात्रा, हिस्सा लेने पहुंचे CM रूपाणी_gujarat chief minister vijay rupani arrives at shree jagannathji temple in ahmedabad for rathyatra knowat | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/vijay-.jpg)
![गुजरात: मंदिर के भीतर शुरू हुई जगन्नाथ रथयात्रा, हिस्सा लेने पहुंचे CM रूपाणी गुजरात: मंदिर के भीतर शुरू हुई जगन्नाथ रथयात्रा, हिस्सा लेने पहुंचे CM रूपाणी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/06/vijay-.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भगवान जगन्नाथ यात्रा में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं. (तस्वीर-ANI)
भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) के दर्शन के बाद विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने कहा-सोमवार रात तक रथयात्रा के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई में होती रही, लेकिन हम मंदिर से बाहर यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं ले सके. मैं मंदिर के ट्रंस्टी और महंत को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कोरोना जैसे वक्त में मुश्किल को समझा.
हाईकोर्ट सशर्त दी है रथयात्रा की इजाजत
इसके बाद गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट से यात्रा को अनुमति देने की अपील की थी. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने भगवान जगन्नाथ की 143वीं रथयात्रा को सशर्त मंजूरी दे दी है. गुजरात सरकार के महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी ने ऑनलाइन सुनवाई में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस जे बी पारडीवाला के समक्ष राज्य सरकार की ओर से अपील करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू के बीच रथयात्रा को निकालने की मंजूरी दी जानी चाहिए. उन्होंने पुरी जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला भी दिया जिसके बाद अदालत ने सशर्त मंजूरी दी.
Gujarat: Chief Minister Vijay Rupani arrives at Shree Jagannathji Temple in Ahmedabad for #RathYatra, to be held inside temple premises. pic.twitter.com/911BVjebW4
— ANI (@ANI) June 23, 2020
इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अहमदाबाद में इस साल भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक वार्षिक रथ यात्रा के आयोजन पर रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें- लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर! 1 जुलाई से खुल जाएंगे UP के प्राइमरी स्कूल
अहमदाबाद कोरोना से है बुरी तरह प्रभावित
गौरतलब है कि अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,837 पहुंच गई है. शहर में मृतकों की तादाद 1,332 हो गई है. शहर के डेथ रेट को लेकर भी चिंता जाहिर की जाती रही है. गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस का जबरदस्त प्रकोप है. इसी के मद्देनजर हाईकोर्ट ने रथयात्रा मंदिर प्रांगण के बाहर आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है.
First published: June 23, 2020, 8:32 AM IST