11वीं,12वीं कॉमर्स की ऑनलाइन विडियो कक्षाएं प्रारंभ- डॉ.संतोष राय
BHILAI:-सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस. में सर्वाधिक परिणाम देने वाली संस्था में सीबीएसई 11वीं एवं 12वीं की ऑनलाइन विडियो कक्षाओ मे प्रवेश प्रारंभ हो चुका हैं। उक्ताशय की जानकारी संस्था संचालक डॉ. संतोष राय ने दी। कक्षा 12वीं एवं 11वीं के सभी विषय संस्था के प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढाये जाते हैं।
जिसमें एकॉउन्टस डॉ. संतोश राय, इकोनॉमिक्स पीयूश जोषी, बिजनेस डॉ. मिट्ठु एवं सी.ए. प्रवीण बाफना, मैथ्स सी.ए. केतन ठक्कर, आई.पी. साइकोलॉजिस्ट डॉ. मिट्ठु मैडम द्वारा पढ़ाया जाता हैं।
डॉ. संतोष राय ने चर्चा के दौरान बताया कि छात्र-छात्राओं के पढ़ाई मे लॉकडाउन का कोई असर न पड़े इसको ध्यान मे रखते हुये संस्था के अनुभवी शिक्षको द्वारा छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जा रहा है। आगे चर्चा करते हुए संस्था की डॉ. मिठू ने बताया शिक्षिको द्वारा समय समय पर छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जाता है साथ ही उनके डाउट्स भी क्लीयर कराये जाते है। छात्र-छात्राओं के मनोबल में वृद्धि, लॉकडाउन का सही उपयोग कैसे करे, कैरियर एवं कैरियर मे लक्ष्य प्राप्ति आदि विषयो पर संस्था की डॉ. मिठू द्वारा छात्र-छात्राओ को प्रशिक्षित किया जाता है।
डॉ. संतोष राय ने आगे बताया कि छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी के सुझाव के लिये साथ ही पैरेन्ट्स भी मो.न.99932-41009 एवं 94255-57979 पर किसी तरह के कैरियर से संबंधित प्रश्न पूछ सकते है