छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकराचार्य महाविद्यालय ने कराया आनलाईन फिटनेस प्रतियोगिता

BHILAI:-शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के कम्प्युटर विभाग द्वारा ऑन लाईन फिटनेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था डिजीटल काम्पटिशन ऑन फिटनेस अर्वेनेस थू्र डिजिटल मीडिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगो को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य के प्रति जागृत करना है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय के छात्रा-छात्रओं सहित गैर-शैक्षिणिक कर्मचारियों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पन्द्रह दिनों में 100 से अधिक विडियों प्राप्त हुए।

विद्यालयीन प्रतिभागियों में प्रथम स्थान विशाल कुशवाहा मार बेसेलियास विद्याभवन, शांति नगर भिलाई, द्वितीय स्थान गुलाब सिंह शारदा विद्यालय, रामनगर, भिलाई एवं तृतीय स्थान राशी पाण्डेय शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 ने प्राप्त किया। महाविद्यालयीन प्रतिभागियों में प्रथम स्थान सिद्धार्थ श्याम बी.सी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान अमित कुमार ठाकुर  बी.सी.ए. प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान आर. सौजन्या बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। महाविद्यालयीन कर्मचारियों में प्रथम स्थान प्रवीण वर्मा, द्वितीय स्थान  गौतम चैधरी एवं तृतीय स्थान आर. विष्णु ने प्राप्त किया।

महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कम्प्युटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ठाकुर देवराज सिंह एवं समस्त प्राध्यापकों को इस आयोजन पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर किये जाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button