बीईओ के प्रयासों से मार्च अकाउंट के बावजूद मार्च के प्रथम दिवस को मिली सैलरी
कोण्डागांव। केशकाल ब्लाक अंतर्गत शिक्षा विभाग में कार्यरत् कर्मचारियों को सैलरी 1 मार्च को देने हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालयीन कर्मचारी दिन रात कड़ी मेहनत किये। यही कारण है कि ब्लाक के शिक्षा विभाग में कार्यरत 1346 कर्मचारियों को सैलरी मार्च के प्रथम दिवस को मिल सका।
हम आपको बता दें मार्च अकाउंट होने के बावजूद भी 26 से 28 फरवरी तक अकाउंटेट महेश सिन्हा के उपस्थिति में बीईओ आफिस के कार्यालयीन कर्मचारी कड़ी मेहनत कर, समस्त कर्मचारियों की आयकर गणना पत्रक पूर्ण एवं आयकर कटौती कर सभी शिक्षक संवर्ग कर्मचारियों की बिल 28 फरवरी को कोषालय से पास करा लिया गया एवं माह फरवरी के वेतन 1 मार्च को सभी कर्मचारियो के खाते में अंतरित कर दिए गए।
ज्ञात हो कि विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत प्रति माह एक तारीख को सभी कर्मचारियों को वेतन दिया जाता रहा है। यह रिकॉर्ड न टूटे, इस हेतु बीईओ विमल बघेल ने स्वयं रात तक कर्मचारियो को उत्साह से कार्य संपादित करवाया।
शिक्षा विभाग के इस अग्रणी कार्य हेतु शिक्षाकर्मी संगठन, संयुक्त शिक्षा कर्मी संगठन, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारी कौशल नेताम, माखन कोमरा, रामसिंह मरापी ने बीईओ एवं स्टाफ को बधाई प्रेषित कर भविष्य में भी इसी प्रकार की सेवा की अपेक्षा की है।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008