सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को फिर पत्र लिखकर की अपील-सितंबर 2020 तक दें फ्री राशन । Sonia Gandhi writes to PM Narendra Modi urging the Government to extend the provision of free food grains for three months | nation – News in Hindi
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की फाइल फोटो
नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत अप्रैल-जून, 2020 तक प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज देने की बात कही गई थी.
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि केंद्र सरकार ऊपर सुझाई गई सलाहों पर ध्यान देंगे और इस पर नतीजे की जल्द से जल्द घोषणा करेंगे.
Congress President Sonia Gandhi writes to Prime Minister Narendra Modi urging the Government to extend the provision of free food grains for a period of three months up till September 2020. pic.twitter.com/eH7xVJMsFz
— ANI (@ANI) June 22, 2020
First published: June 22, 2020, 9:38 PM IST