कोविड-19″ अनलॉक के दौरान भूले सामाजिक दूरी बनाने व मास्क न लगाने पर

कोविड-19″ अनलॉक के दौरान भूले सामाजिक दूरी बनाने व मास्क न लगाने पर
नगर पालिक निगम सिंगरौली व यातायात पुलिस के सहयोग से
मास्क न लगाने वालो पर जुर्माने की कार्यवाही कर, दी गयी समझाइस
“कोविड-19” महामारी संक्रमण से बचाव हेतु *अनलॉक -1* के दौरान जिला कलेक्टर एवं नपानि सिंगरौली प्रशासक – राजीव रंजन मीणा (आईएएस) के दिशा – निर्देशन में नपानि आयुक्त – शिवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम सिंगरौली एवं यातायात पुलिस के सहयोग से बैढन स्टेडियम के पास सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहनों पर सवार बिना मास्क के चलने वाले एवं साथ में कुछ लोगों द्वारा जेब में रखे एवं गले में मास्क टागे हुये लोगों पर नगर पालिक निगम सिंगरौली पटवारी- बीरेंद्र द्विवेदी के अगुवाई में मास्क न लगाने वालो पर लगातार जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है ।
वही बताते हैं कि *”कोविड-19″* कोरोना संक्रमण का डर लोगों में से निकल चुका है जहां देखो वहीं लोग भीड़ की तरह खड़े हो जाते है और सामाजिक दूरी बनाने को लेकर भूल गये हैं जैसे आप कई जगह देख सकते हैं जैसे – बिजली विभाग काउंटर, सब्जी मंडी, किराना दुकान एवं रेडीमेड दुकानों के सामने व आस-पास देखे जा रहे हैं वहीं सामाजिक संगठन और जिला पुलिस व नगर निगम के द्वारा वैन के माध्यम से शहर – शहर और गांवों में जा – जाकर लगातार मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु लगातार समझाइश दी रहे दी जा रही है और वही इसके बावजूद भी लोग पालन करने से कतराते नजर आ रहे हैं और ऐसे लोगों पर नगर निगम अमला व यातायात पुलिस के सहयोग से मास्क न लगाने वालों के ऊपर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है ।
*वही नगर निगम पटवारी बीरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि यातायात पुलिस का भरपूर सहयोग कर रहा है जिसमे लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगो पर जुर्माने की कार्यवाही की गयी और कुछ लोगो को समझाइस दी गयी और मौके पर मुख्य रूप से एआईसी टीम प्रमुख – आशीष शुक्ला, रोहित चौरसिया, अभय पाण्डेय, राहुल नापित, प्रदीप तिवारी, यातायात पुलिस थाना से राजकुमार शाक्य, नाथूलाल प्रजापति की अहम भूमिका रही ।*