देश दुनिया

कोरोना सकारात्‍मकता दर में महाराष्‍ट्र टॉप पर, जानें सैंपल टेस्‍ट में कौन-सा राज्‍य आगे | COVID 19 Maharashtra has the highest Positivity Rate know who topped the sample test | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में सोमवार को भी कोविड-19 (COVID-19) के 14,821 मामले सामने आए. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 4,25,282 हो गई है. जबकि एक दिन में 445 लोगों की कोरोना से मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 13,699 हो गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद/आईसीएमआर (ICMR) के सूत्रों के अनुसार, महाराष्‍ट्र में सकारात्‍मकता दर सबसे ज्‍यादा है. उसके बाद दिल्‍ली और तमिलनाडु का नंबर आता है.

महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण की सकारात्मकता दर 31.76% है. जबकि दिल्‍ली में यह 22.29 और तमिलनाडु में 16.29 फीसदी है. देश में 21 जून तक कुल 69,50,493 नमूनों की जांच की गई. जबकि केवल 21 जून को ही 1,43,267 नमूनों की जांच की गई. सैंपल टेस्टिंग के मामले में तमिलनाडु टॉप पर है. जबकि दिल्‍ली 8वें नंबर पर है. तमिलनाडु में 21 जून तक 7,71,263 सैंपल टेस्‍ट किए गए. जबकि महाराष्‍ट्र में 7,70,711 सैंपल टेस्‍ट किए गए.

भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड-19 के मामले दुनिया में सबसे कम: स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि घनी आबादी के बावजूद भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड-19 के मामले दुनिया में सबसे कम हैं और ठीक होने की दर अब करीब 56 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की 21 जून की 153 वीं स्थिति रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोना वायरस के 30.04 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत तीन गुणा से भी अधिक 114.67 प्रतिशत हैं.ये भी पढ़ें: कोरोना के लिए 103 रुपये की दवा से इस कंपनी को हुआ 10,868 करोड़ रुपये का फायदा!

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ये कम मामले कोविड-19 की रोकथाम, प्रसार रोकने और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के उठाए गए क्रमिक, एहतियाती कदमों की बदालैत हुआ है.’ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की स्थिति रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका में प्रति लाख आबादी पर 671.24 मामले हैं, जबकि जर्मनी, स्पेन, ब्राजील और ब्रिटेन में प्रति लाख आबादी पर क्रमश: 583.88, 526.22, 489.42 और 448.86 मामले हैं.

रूस, कनाडा, ईरान और तुर्की में प्रति लाख आबादी पर कितने मामले
मंत्रालय ने कहा कि रूस में प्रति लाख आबादी पर 400.82 मामले हैं जबकि कनाडा, ईरान और तुर्की में क्रमश: 393.52 मामले, 268.98 मामले, 242.82 मामले और 223.53 मामले हैं. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 9,440 मरीज ठीक हुए. इस तरह ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,37,195 हो गयी है और ठीक होने की दर 55.77 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. मंत्रालय के मुताबिक, वर्तमान में संक्रमण के 1,74,387 मामले हैं और सभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं. (भाषा इनपुट के साथ)



Source link

Related Articles

Back to top button