छत्तीसगढ़

रिमझिम बरसात में निकली बाइक रैली

रायपुर। राजधानी में श्री सुधांशु जी महाराज के तीन दिवसीय विराट भक्ति सत्संग के प्रचार-प्रसार के लिए विश्व जागृति मिशन से जुड़े सदस्यों ने बाईक रैली निकाली जो आयोजन स्थल से इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा से निकल कर शहर भ्रमण करके वापस इंडोर स्टेडियम में खत्म हुई।

ब्रह्मालोक आश्रम परिसर में निर्माणधीन चार मंजिला इमारत जिसे कैलाश मानसरोवर का रूप दिया जा रहा उसके निमित्त रायपुर में श्री सुधांशु जी महाराज का विराट भक्ति सत्संग का आयोजन 8 से 10 मार्च तक किया जा रहा है। जिसमें श्री सुधांशु जी महाराज जीवन प्रबंधन और सामाजिक कुरीतियो को दूर करने प्रवचन देंगे।इस आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए आज विश्व जागृति मिशन के द्वारा बाइक रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ो सदस्यों ने बाइक से शहर भ्रमण किया। बाइक रैली इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा से निकलकर पुरानी बस्ती होते हुए रामसागर पारा स्टेशन रोड,फाफाडीह शास्त्री चौक से कालीबाड़ी होते हुए वापस इंडोर स्टेडियम में पहुचकर समाप्त हुई।

Related Articles

Back to top button