कोविड-19: अब मुंबई की बहुमंजिला इमारतें बनीं BMC के लिए चिंता का सबब_mumbai high-rises report spike in covid-19 cases knowat | mumbai – News in Hindi


हाउसिंग सोसायटी नियमों का ठीक ढंग से पालन नहीं कर रही हैं. (तस्वीर फ़र्स्टपोस्ट से साभार)
बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई की सील की हुई बहुमंजिला इमारतों (High Rise Buildings) में तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं. कहा जा रहा है कि हाउसिंग सोसायटी में नियमों का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है. नए मामलों ने BMC की चिंता बढ़ा दी है.
इन इलाकों में बढ़े केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के कई इलाकों के बहुमंजिला रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में, इनमें D वार्ड (ग्रांट रोड) और T वार्ड (मुंलुंड) भी शामिल हैं, कोरोना के मामले बढ़े हैं. अनलॉक 1.0 की शुरुआत के बाद इन जगहों पर कोरोना के 379 मामले सामने आए हैं.
क्या कहती हैं बीएमसी की अधिकारीफ़र्स्टपोस्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी की डिप्टी एक्जिक्यूटिव हेल्थ ऑफिसर दक्षा शाह कहती हैं- ‘बीएमसी ने इमारतों की सीलिंग को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हुए हैं. हालांकि एक बार बिल्डिंग या फ्लोर सील कर दिए जाने के बाद जिम्मेदारी हाउसिंग सोसायटी की होती है. सोसायटी को ही खयाल रखना होता है कि कंटेनमेंट जोन से कोई बाहर न जाए या फिर अंदर न आए.’
ये भी पढ़ें :-मणिपुर में सरकार बचाने की कवायद, BJP ने संकटमोचक हेमंत बिस्व शर्मा को भेजा
माना जा रहा है कि अब इन इमारतों में नए मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही बीएमसी नियमों के और कड़ाई से पालन पर ध्यान दे सकती है. गौरतलब है कि अब मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए नई रणनीति के साथ काम किया जा रहा है. तकरीबन 70 हजार कोरोना मामलों के साथ मुंबई भारत का सर्वाधिक प्रभावित शहर है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में किस निजी अस्पताल में कितने हैं रियायती COVID-19 बेड? देखें लिस्ट
धारावी ने दी है राहत
इससे पहले झुग्गी बस्ती इलाके धारावी में नए मामलों की संख्या में कमी लाने में प्रशासन कामयाब रहा है. अप्रैल की शुरुआत में जब धारावी में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ी थी तो माना जा रहा था कि स्थिति भयावह हो सकती है. मूलभूत सुविधाओं की कमियों के साथ धारावी में बेहद सघन बस्ती है. सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करवा पाना कठिन काम था. लेकिन प्रशासन की करीब दो महीने की मेहनत ने अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है.
First published: June 22, 2020, 12:19 PM IST