नगरनार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ 10 लाख 50 हजार का गांजा साथ में दो गांजा तस्कर भी चढ़े
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200618_181555-4.jpg)
राजा धुर्वे जगदलपुर। नगरनार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ 10 लाख 50 हजार का गांजा साथ में दो गांजा तस्कर भी चढ़े पुलिस के हत्थेपुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन एव उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा के दिशा निर्देश मुखबीर सूचना मिलने पर एक सफेद रंग का पीकप कमाक एम एच 40 बीएल/6844 में अवैध मादक पदार्थ गाजा रखकर बिकी करने हेतू परिहन कर दो व्यक्ति ले जा रहे है।कि सूचना पर हमराह स्टाफ के तस्दीक हेतू ग्राम धनपुजी नाका की ओर रवाना होकर धनपुजी मडी नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पहुँचकर नाका बदी कर कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग का पीकप कंमाक एम एच 40 बीएलध्6844 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकाबदी कर पकडे उक्त ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे। उक्त ट्रक के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद रियाज पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 40 साल जाति शेख निवासी ओलिया नगर बड़ा ताज बाग उमरेड रोड थाना शकरधरा जिला नागपुर (महाराष्ट्र) चेतन सुरेश राव जाविकर पिता सुरेशराव रामरावजी जावीकर उम्र 28 साल जाति कुम्हार निवासी ग्राम साउल थाना अमरावती बलगाव जिला अमरावती (महाराष्ट्र) का निवास करना बताये उक्त आरोपियों के कब्जे से 2 किवंटल 05 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 10,50,000 रूपये को बरामद कर जप्ती किया जाकर उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध घारा सदर का अपराध घटित करते पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 98/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपियो को 21 जून को गिरफतार कर न्यायिक रिमाड पर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले उप निरीक्षक कमल नारायण पटेल सउनि सुधराम नेताम आरक्षक अनन्त राम बघेल, सत्यनारायण गोयल, तुलाराम बघेल दुलारू आडिल एंव सहासक आरक्षक कैलाश भास्कर सैनिक सत्यनारायण नाग,लबोधर कश्यप का विशेष योगदान रहा है।