देश दुनिया
Covid-19 Live Updates: देश में कोरोना के 1.74 लाख एक्टिव केस, अब तक 13699 मरीजों की गई जान | coronavirus india lockdown live updates covid infected cases and death toll on 22nd june | nation – News in Hindi

Coronavirus News Live Updates: देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 4 लाख 26 हजार 671 केस आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के एक लाख 74 हजार 387 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 13 हजार 699 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 2 लाख 37 हजार 195 लोग रिकवर हो चुके हैं.
रविवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 3870 केस सामने आए और इसी अवधि में 186 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,075 हो गई है. 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 59,746 पार हो गया. संक्रमितों के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है, जबकि 59,377 संक्रमितों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है.