Uncategorized

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप का होना मुश्किल: इरफान पठान – T20 World Cup difficult in Australia says Irfan Pathan

नई दिल्ली।

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आशंका जताई है। स्टॉर स्पोट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टड’ में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पठान ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप को लेकर काफी लोग चर्चा कर रहे हैं, लेकिन इसके आयोजन पर मेरे अपने संदेह हैं। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इसे ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होना है और मैं वहां रहा हूं।’

इरफान ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में लोग विशेष रूप से अपने नियमों का पालन करते हैं। वहां छोटा से छोटा नियम भी बनाए आदर्शों पर चलता है। वे प्रत्येक स्थिति को भली-भांति समझकर ही कोई कदम उठाते हैं। खेल और क्वारंटीन के नियमों को देखकर मुझे यह बहुत मुश्किल लग रहा है।’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष अर्ल एडिग्स ने मंगलवार को कहा था कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण टी-20 वल्र्ड कप का आयोजन ‘अवास्तविक’ और ‘अंसभव’ है। 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के बारे में आईसीसी को फैसला लेना है जिसने पिछले हफ्ते अपनी बोर्ड बैठक में विश्व कप पर फैसला जुलाई तक टाल दिया है।

आईसीसी बोर्ड में हिस्सा लेने वाले एडिग के अनुसार समय काफी तेजी से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 16 देशों में से कई देश अभी भी महामारी के चपेट में हैं। टूर्नामेंट का आयोजन कराना बहुत मुश्किल है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिये आईसीसी को अन्य विकल्प सुझाये हैं।

Source link

Related Articles

Back to top button