खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
गलवान में हुए शहीदों को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
अहिवारा। गलावन घाटी में भारत और चीन के बीच हुए हिंसक झड़क में शहीद हुए जवानों को महिला कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजबे के नेतृत्व में अहिवारावासियों नेश्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कैंडल जलाकर शहीदों को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर दुर्गा गजबे ने कहा कि वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी और वीर जवानों के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा हमें अपनी सेना पर गर्व है । धोखेबाज चीन को बख्शा नहीं जाएगा !
श्रध्दांजलि सभा में अनिल श्रीवास्तव, जगतार सिंह, प्रदीप साहू, मंजूषा यादव, हरजीत कौर, सुधा चौहान, मंजु चौहान, प्रमिला यादव, छुनी वर्मा, बेनीराम वमार्, दयाशंकर तिवारी, कुंवर सिंग और दिलीप गजभिये सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी और अहिवारा के लोग शामिल हुए और अपनी श्रद्धांंजलि अर्पित की।