छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
योग दिवस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने घर पर किया योग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/maya-ka-yog.jpg)
BHILAI:-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज कांग्रेस एवं भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं ने अपने अपने घर पर ही योगासन किया। सांसद विजय बघेल ने अपने सेक्टर 5 स्थित अपने निवास पर अपनी पत्नी रजनी बघेल के साथ योग किया। वहीं विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव ने अपने सेक्टर 5 स्थित निवास पर तथा सेक्टर दस की पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुभद्रा सिंह ने अपने सेक्टर दस निवास पर तथा पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने अपने सेक्टर 9 निवास पर अपने पुत्र मनीष पाण्डेय के साथ और युवा भाजपा नेता अतुलपर्वत ने अपने सेक्टर चार निवास के छत पर सुबह सुबह प्रणायाम सहित अन्य योग क्रिया किया। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधयों ने जनता से अपील किये कि सभी लोग योग को नियमित रूप से करें ताकि रोग से निरोग रहे।