छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ख्वाजा गरीब नवाज को अपशब्द कहने वाले टीवी ऐंकर अमिश देवगण के खिलाफ सुपेला थाना में की गई शिकायत आस्ताना-ए- दरबार कुतबुल मदार की सरपरस्त बुआ जी ने मेंबरानों के साथ थानेदार को दिया आवेदन

BHILAI:-आस्ताना-ए-दरबार हजऱत सैय्यद  बदीउद्दीन अहमद कुतबुल मदार जिन्दा शाह मदार रहमतुल्लाहि अलैह, कोहका, भिलाई, (छ.ग) की सरपरस्त मोहतरमा सैय्यदा बीबी मोहम्मदी इरफाना कादरी मासूमी मदारी ख़्वाजा़ पिया की जोगन और आस्ताना-ए- दरबार के तमाम मेम्बरान आशिकाने ख़्वाजा़ की तरफ  से न्युज 18 के एंकर अमिश देवगन के द्वारा अपने डिबेट शो आर-पार मे ख़्वाजा पिया के लिए बेहुदा और गलत शब्दों का इस्तेमाल कर  हजऱत कि शान में गुस्ताख़ी करने की हिमाकत की है जो कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है। सभी मजहबों के आस्था के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज को अपशब्द कहने से आक्रोशित आस्ताना-ए-दरबार की सरपरस्त की तरफ  से गत दिवस सुपेला थाना प्रभारी को अमिश देवगन के खिलाफ  शिकायत दर्ज करा कर उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया।

हिन्दुस्तान सूफी-संतो की जागीर है किसी के बाप की नहीं और भविष्य में भी इस तरह की हरकतें किसी भी धर्म-जाती के खिलाफ  बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें आस्ताना-ए-दरबार जिन्दा शाह मदार रहमतुल्लाहि अलैह कोहका भिलाई के सरपरस्त ख़्वाजा पिया की जोगन गुलामाने मदारुल आलमीन ताजदारे मलंग हुजूर सैय्यद मासूम अली शाह मलंग की रुहानी बेटी मोहतरमा सैय्यदा बीबी मोहम्मदी इरफाना कादरी मासूमी मदारी उर्फ  बुआजी दरबार के मेंबरान के साथ न्यूज़ 18 के न्यूज़ एंकर अमिष देवगन के खिलाफ  सिकायत दर्ज कराने के बाद कुछ पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं।

Related Articles

Back to top button